झांसी। झांसी स्टेशन के निकट स्थित बहुप्रतीक्षित सीपरी ओवर ब्रिज पर गर्डर लांच करने की तैयारियों पूर्ण हो चुकी हैं I मंडल द्वारा नवम्बर के पहले सप्ताह में ही गर्डर लांच करने हेतु पूर्ण तैयारियां कर ली गयी थी, तथा जिला प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर ट्रैफिक डाईवर्जन प्लान भी तैयार कर जनमानस को सूचित कर दिया गया था I जिला प्रशासन द्वारा दिवाली त्यौहार पर होने वाली व्यापारी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के उद्देश्य उक्त तिथियों में परिवर्तन किया गया I उक्त परिवर्तन के अनुसार गर्डर लांच का कार्य नवम्बर के तीसरे सप्ताह से प्रारंभ किया जायेगा ।

उक्त कार्य के लिए उपयोग में आने वाली क्रेन भी कार्यस्थल पर तैयार की जा चुकी है I गर्डर के साथ-साथ अन्य तैयारियों जैसे लेआउट प्लान आदि का भी परीक्षण किया गया है I विशेष ध्यान दिया जा रहा है की कार्य प्रारंभ होने की नयी तिथि आने पर बिना किसी समय नष्ट किये जल्द से जल्द पूर्ण सावधानियों सहित गर्डर लांच का कार्य पूरा किया जा सके I गर्डर की स्थिति की जांच, ब्रिज के नीचे के हिस्से पर पटरियों, सिग्नल्लिंग सिस्टम, OHE आदि का से सम्बंधित तैयारियां भी पूर्ण कर ली गयीं हैं I मंडल द्वारा उक्त निर्माण कार्य की वीडियोग्राफी भी की जायेगी । जिससे इस बेहतरीन इंजीनियरिंग मार्वल के बारे में सभी को बताया जा सके तथा उक्त वीडियोग्राफी को भविष्य में सन्दर्भ के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा I इस दौरान रेलगाड़ियों के संचालन पर कम से कम प्रभाव पड़े और यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े,  इसके लिए मंडल द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया गया है I

गौरतलब है कि सीपरी ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने से सीपरी से इलाईट, BKD चौराहा, स्टेशन की ओर जाने वाले क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा I इसके अतिरिक्त भारी वाहन या आवास विकास से इलाईट की ओर जाने वाले वाहनों को सीपरी बाजार क्षेत्र से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी I