झांसी। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा झांसी द्वारा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक चौधरी के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कागरे के नेतृत्व में मण्डल आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन देकर पीड़ित सफाई कर्मचारी बालकिशन वाल्मीकि एवं उनकी पत्नी दुर्गा देवी न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन में बताया गया है कि 11 सितंबर को ब्लाक गुरसरांय की ग्राम पंचायत एवनी के सफाई कर्मचारी बालकिशन वाल्मीकि एवं उनकी पत्नी दुर्गा देवी के साथ दवाई झिड़काव के दौरान गाँव के दबंगों ने अपने मवेशियों के बाड़े में दवाई झिड़कने के लिये दबाव बनाया उस पर कर्मचारी ने कहा कि मुझे उच्चाधिकारियों से जो दवा मिली है। जिसे मुझे पूरे गाँव नालियों में छिड़कना है। इस पर दबंग आग बबूला होकर कर्मचारी को पीटने लगे। यह देख कर कर्मचारी को बचाने उसकी पत्नी पहुँची। दबंगों ने कर्मचारी की पत्नी को भी बुरी तरह मारा पीटा एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गंदी गन्दी गालियां दीं।

इस मौके पर मण्डल प्रवक्ता कवि हरिशंकर वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष राकेश करोसिया, जिला महामंत्री महेन्द्र चौहान, जिला कोषाध्यक्ष सतीश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष, गौतम हंसारिया, जिला सचिव रूपेश खरे, जिला संगठन मंत्री मिथुन रायबग्गन, युवा समाज सेवी हर्षित रत्नाकर इत्यादि मौजूद रहे।