वाणिज्य विभाग एवं रेलवे मजिस्ट्रेट के समन्वय में सघन टिकट जांच अभियान से अफरातफरी

झांसी । 4 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन तथा रेलवे मजिस्ट्रेट अरुण क्रांति व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। चेक में स्टेशन से निकलने वाली सभी गाड़ियों के महिला व दिव्यांग कोच सहित सारे कोच सघनता से जांच किये गए। चेक में स्टेशन के खानपान स्टालों की जांच की गई तथा खानपान सामग्री बेचते पाए गए अनाधिकृत 78 वेंडरों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त जांच अभियान में अनधिकृत 40 यात्री पकडे गए जिन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया गया | 5 अवैध वेंडर को जेल भेजा गया तथा ओंन स्पॉट सभी अधिकृत दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में पकड़े गए 35 वेंडर्स के खिलाफ भी कार्यवाही की गयी | इस अभियान में चैकिंग स्टाफ के हुकुम सिंह चौहान, बृजेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र अहिरवार, के पी आरमो, जी एन सैनी, मुदस्सर, संजीव श्रीवास्तव, साजिद अनवर, डी आर बोहरे, सरफराज, नीलम सिंह आदि के साथ आरपीएफ, जीआरपी शामिल रही। यह कार्यवाही 6 अगस्त को झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्रधानमत्री के द्वारा विडियो-कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास को ध्यान में रखते हुए अमल में लायी गयी है।