झांसी। रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर-पूर्व परिक्षेत्र मोहम्मद लतीफ़ खान द्वारा बुधवार को उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत झांसी-बबीना रेल खंड पर नव संस्थापित तीसरी लाइन का निरीक्षण किया गया I नए तिहरी करण के निरीक्षण के अंतर्गत ट्रैक, पॉइंट्स, सिग्नल, ओएचई, खंड के मध्य पड़ने वाले स्टेशन, सिग्नल इंस्टालेशन आदि का गहन निरीक्षण किया गया I रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा उक्त खंड में स्पीड ट्रायल कराया गया I खंड का निरीक्षण अभी जारी है। रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा अनापत्ति प्रमाण के पश्चात उक्त खंड पर रेलगाड़ियों के सञ्चालन हेतु उपलब्ध होगा I गौरतलब है कि उक्त खंड झाँसी- बीना के मध्य तीसरी लाइन का प्रथम खंड है जिसका कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मंडल रेल प्रबंधक संदीप मंथुर, मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) शरद मेहता, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य) सोभनाथ, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) रजत कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, उप मुख्य इंजिनीयर (निर्माण-I) आशुतोष चौरसिया सहित अधिकारीगण, निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं उपस्थित रहे I