झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, म0नि0 सुनिता जाधव, आरक्षी अरुण सिंह राठौर, पुनीत कुमार, ओमवीर सिंह, बी0सी0 अनुरागी, अतुल कुमार पोस्ट क्षेत्राधिकार सैक्शन में गश्त की जा रही थी तभी मुखबिर ने की सूचना पर टीम ने झांसी-करारी के मध्य बने आर0यू0बी0 के पास किमी नम्बर 1130/23 के पास दो व्यक्तियों को सर पर वजनी बोरियां लेकर जाते देखा। टीम ने घेराबंदीकर दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों बोरियों में प्रत्येक में 02-02 नग कुल 04 नग रेलवे जोगल्ड प्लेट बरामद हुईं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकारा कि यह माल उन्होंने करारी रेलवे स्टेशन लिमिट किमी0 सं0 1138/05 के पास से चोरी किया था और बोरियों में भर कर ले जा रहे थे। यह माल वह किसी फेरीवाले को बेच देते। दोनों ने अपने नाम क्रमश: नन्हेंराजा पुत्र स्व0 मुन्नी परिहार निवासी ग्राम अटा थाना कोंच जिला जालौन उ0प्र0 व ज्ञान दीपक शर्मा पुत्र स्व0 महेश शर्मा निवासी देवा माता मंदिर बड़ागॉव थाना बड़ागॉव जिला झांसी बताया। आरपीएफ टीम ने जोगल्ड प्लेट को उन्हीं बोरियों में रखकर सील सर्व मुहर किया गया। दोनों को मय माल के पोस्ट पर लाया गया। वहां निरीक्षक प्रभारी के आदेशानुसार उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 3 आरपी यूपी एक्ट पंजीकृत किया गया।