झांसी
। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की बैठक मंडल कार्यालय पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें कर्मचारियों द्वारा बताया गया है किझांसी मंडल में स्थित विभिन्न स्टेशनों के विभिन्न विभाग के कर्मचारी अपनी रेल सेवा के बाद छोटी-छोटी समस्याओं के निदान हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर चक्कर काटते रहते हैं, किन्तु समस्याओं के समाधान के लिए कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है और अनावश्यक पत्राचार करना पड़ता है। इससे कर्मचारियों में असंतोष एवं प्रशासन के प्रति नकारात्मक संदेश जाता है। मंच के माध्यम से मंडल संयोजक सीके चतुर्वेदी ने मांग की है कि विभिन्न तरह के कार्यों के लिए झांसी मंडल पर भारत सरकार की डिजिटलीकरण की नीति को लागू करते हुए सुझाव/समस्या/शिकायत/अवकाश आवेदन/ एनओसी/ टीए / पास-पीटीओ आवेदन/ ट्यूशन फ ीस / मेडिकल क्लेम / पीएफ निकासी/कल्याणकारी योजनाओं इत्यादि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाए। जिससे रेल सिस्टम में पारदर्शिता, सरलता एवं सुगमता आएगी और कर्मचारी बिना चक्कर काटे अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे। इससे आगे यह भी होगा कि अनावश्यक पत्राचार से बचकर कागज की बर्बादी को रोका जा सकेगा जो कि पर्यावरण के भी अनुकूल होगा। इससे रेलवे भी पर्यावरण को शुद्ध करने में अपना योगदान दे सकेगा। बैठक में मुख्य रुप से परिचालन शाखा अध्यक्ष आरके शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, सुशील अग्रवाल, अरुण सिंह, राजेंद्र सिंह परिहार, संजीव वर्मा, ‘योतिर्मय तिवारी, रामसिंह परिहार, सुनील अग्रवाल, मुकेश मीना, सुधीर कुमार शर्मा, अशोक यादव, अमरेश चित्रांश, शिशुपाल परिहार, बलराम पचौरी, अनिल कपूर, मोहित रायकवार, मुकेश तिवारी, आशीष परिहार, सचिन शर्मा, मुकेश मौर्य, पप्पूराम सहाय, धीरेन्द्र कुशवाहा इत्यादि लोग उपस्थित हुए। संचालन हेमन्त कुमार विश्वकर्मा ने और आभार अजय द्विवेदी ने व्यक्त किया।