• क्रिश्चियन अस्पताल के 4 कूलरों में डेंगू का लार्वा मिला
    झांसी। जब अस्पताल ही बीमार होकर बीमारी फैलाने का कारक बन जाए तो मरीज स्वास्थ्य लाभ कहां व कैसे ले! कुछ ऐसा ही झांसी के क्रिश्चियन अस्पताल में देखने को मिला। मलेरिया विभाग की टीम को चार कुलरों में लार्वा पनपते मिलने पर नोटिस दिया गया।
    दरअसल, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील प्रकाश के निर्देशन में डॉ. राज किशोर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं आरके गुप्ता जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने क्रिश्चियन अस्पताल झोकनबाग एवं सिविल लाइन क्षेत्र में कूलरों, पानी की टंकियों में लार्वा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्रिश्चियन अस्पताल में 10 कूलरों का निरीक्षण किया गया जिसमें 4 कूलरों में लार्वा पाया गया। इसके कारण अस्पताल के जन सम्पर्क अधिकारी एन्सी थॉमस को धारा 188 के अन्तर्गत नोटिस देकर चेतावनी दी गयी। पॉश कालोनी सिविल लाइन क्षेत्र में 11 घरों में कूलर की टंकी में लार्वा पाया गया। इन सभी को नोटिस दिए गए। साथ ही क्षेत्र में पोस्टर एवं पम्पलेट द्वारा लोंगों को डेंगू रोग से बचाव हेतु जागरूक किया गया।