झांसी। शिवपुरी मार्ग पर सीपरी बाजार में रेलवे की लेटलतीफी का शिकार बना ओवरब्रिज व उसके दोनों तरफ के मार्ग समस्या बन गए हैं। शासन-प्रशासन व रेलवे के अधिकारियों से गुहार लगा-लगा कर थके सीपरी बाजार के व्यापारियों ने आरपार की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है। सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के तत्वाधान में व्यापारियों ने नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए बेमियादी धरना व अनशन शुरू कर दिया है।
आक्रोशित व्यापारियों ने आज सीपरी बाजार क्षेत्र का किराना मार्केट पूरी तरह से बंद रखा। अनशन की शुरुआत उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने कराते हुए कहा कि यदि जल्द ही हालात नहीं सुधरे और सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो अभी तक किसान आत्महत्या कर रहे थे। अब सीपरी बाजार क्षेत्र के व्यापारी भी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे। प्रदर्शनकर रहे व्यापारी नेता संतोष साहू ने बताया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि ओवरब्रिज अथवा उसके दोनों तरफ सीपरी बाजार क्षेत्र की सड़कों का काम पूरा नहीं हो जाता। व्यापारियों का आरोप है कि ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा न होने व सड़क के दुर्दशाग्रस्त होने के कारण सीपरी बाजार का व्यापार पूरी तरह से चैपट हो चुका है, व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं क्योंकि पता ही नहीं चलता कि सड़क है या गडढे। किसी जनप्रतिनिधि व अधकारियों को इसकी चिन्ता नहीं है। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।