झांसी। उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स झांसी मण्डल द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र पश्चिम रेलवे कॉलोनी झांसी पर तृतीय सोपान/निपुण की लिखित परीक्षा आयोजित की गई l
इस परीक्षा में तृतीय सोपान के लिए द्वितीय सोपान पास एवं निपुण के लिए प्रवेश पास की पात्रता रखी गई तथा प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, मैपिंग एण्ड कंपास, पायनियरिंग इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा में मण्डल के 48 स्काउट/गाईड/रोवर/रेंजर ने प्रतिभाग किया l
कार्यक्रम में प्रदीप कुमार पाण्डेय जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), नीतू श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त (गाइड), विवेक पुरवार जिला सचिव, निर्मल सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) सहित मण्डल के स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।