मंदिर को हड़पने की साजिशों का खुलासा करने डीएम व एसएसपी को देंगे ज्ञापन 

झांसी। शहर में सागर गेट बाहर स्थित प्राचीन श्री मारकण्डेश्वर मन्दिर, लाला हरदौल मन्दिर व उसकी भूमि को माफियाओं से बचाने के लिए कुशवाहा समाज न्यायालय के साथ सड़क पर उतर संघर्ष कर रहा है। इसके लिए 28 जुलाई को कुशवाहा समाज द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर षड्यंत्रकारियों की साज़िश का खुलासा कर प्राचीन मंदिर व उसकी जमीन को बचाने की गुहार लगाएगा।

एक विवाह घर में एड० जुगल किशोर कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा समाज, संरक्षक सीताराम कुशवाहा, एड० सुरेश कुशवाहा अध्यक्ष मारकण्डेश्वर कुशवाहा समाज ने संयुक्त रूप से मीडिया को मार्कण्डेश्वर लाला हरदौल मन्दिर कुशवाहा समाज सागर गेट व उसकी जमीन को हड़पने की साज़िशों का खुलासा कर प्रमाण प्रस्तुत किए।

उन्होंने बताया कि कुशवाहा समाज का मार्कण्डेश्वर लाला हरदौल मन्दिर कुशवाहा समाज सागर गेट प्राचीन मंदिर व धरोहर है। कुशवाहा समाज के साथ-साथ सर्व समाज के श्रृद्धालू मन्दिर में आस्था रखते हैं। मन्दिर के परिसर में मारकण्डेश्वर कुशवाहा समाज ने 28 वर्ष प्राईमरी विद्यालय चलाया। विद्यालय के कमरों की हालात जीर्ण-शीर्ण होने के कारण विद्यालय बन्द कर दिया। 01 मार्च 2013 को वैकुण्ठ नारायण नामक व्यक्ति ने राहुल गुप्ता आदि को इकरारनामा कर दिया जिसके आराजी न. 1904, 1905 में मन्दिर स्थित है, जिसमें लगभग 11000 वर्गफुट जमीन है, लेकिन इकरारनामा 1.87 एकड का फर्जी कर दिया उस समय की मारकण्डेश्वर कुशवाहा समाज की कमेटी ने न्यायालय में आपत्ति का वाद दायर किया जिसे  न्यायालय द्वारा मुकदमा संख्या- 280/13 फैसला 6/10/2023 को कुशवाहा समाज के पक्ष में आया।

इसके बाद समाज द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया। चूँकि मन्दिर काफी वर्षों पुराना व वृक्ष भी काफी पुराने होने के कारण किसी भी मृद्धालू के साथ अप्रिय घटना न घटे तो न्यायालय CJ (JD) मु न 259/2024 67 आदेश 10/05/2025 को मन्दिर के जीर्णोद्वार के लिये प्राप्त किया। इसके तहत मन्दिर का जीर्णोद्वार शुरू कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस जमीन को वैकुण्ठ नारायण ने इकरारनामा कर दिया था उसी आराजी नम्बरों की अपील में न जाकर रजिस्टर्ड मन्दिर कमेटी को पुलिस व प्रशासन से उनकी पुत्रियां सुनीता गुप्ता व सावित्री गुप्ता दलालों के माध्यम से जमीन भू-माफियाओं को बेचना चाहतीं है व झूठे मुकदमें लिखाना व झूठे मुकदमें में फसाना चाहतीं है। इसमें इनके साथ शंकर सिंह व दीपक गुप्ता और अन्य 5-6 व्यक्ति आकर धमकाते है और 10 लाख रू० की मांग करते हैं। शंकर सिंह कहता है कि यदि 10 लाख रू० कुशवाहा समाज ने नहीं दिये तो मैं मन्दिर को जे०सी०बी० लाकर तोड़ दूंगा।

उन्होंने बताया कि मारकण्डेश्वर कुशवाहा समाज के पास मन्दिर के सारे दस्तावेज उपलब्ध हैं जिसके आधार पर मंदिर बचाने के लिए संघर्ष जारी है। इस दौरान वीरेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद सन्तोष कुशवाहा, रमेश चौधरी, लखन कुशवाहा महामंत्री, भागीरथ कुशवाहा, रोहित कुशवाहा, बलवीर कुशवाहा, पवन कुशवाहा, लालाराम आदि पद अधिकारी उपस्थित रहे।