• पढऩे को डांटा तो घर से भाग निकला नावालिग
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक शशि भूषण मिश्रा हमराह महिला आरक्षी सु0वि0ब0 कविता जी0के0 को स्टेशन गस्त के दौरान प्लेटफ ार्म नं0 01 नये पुल के पास लगभग 16 वर्षीय किशोरी दिखाई दी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता माला (काल्पनिक नाम) निवासी ललितपुर उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि परिजनों के डॉटने से नाराज होकर बिना बताये घर भाग कर झांसी आ गयी।
    इसी प्रकार उक्त टीम को स्टेशन गस्त के दौरान प्लेटफ ार्म नं0 2/3 दिल्ली छोर पर लगभग 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता राजेश्वरी (काल्पनिक नाम) निवासी जिला महोबा उ0प्र0 बताया। उसका भी कहना था कि घर वालों के डॉटने से नाराज होकर बिना बताये घर छोड़ कर झांसी स्टेशन भाग आयी। अब उसकी समझ में नहीं आ रहा कि कहां जाए। किशोरी को पोस्ट पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।
    आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह सहायक उप निरीक्षक वी0के0 पांण्डेय को प्लेटफ ार्म नम्बर 02/03 नये पुल के पास एक नाबालिग लड़की संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता कीर्ती (काल्पनिक नाम) निवासी जिला हमीरपुर उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि घर वालों के डांटने से नाराज होकर बिना बताये घर छोड़ कर झांसी आ गयी।
    इसी प्रकार प्लेटफार्म नम्बर 01/07 जीआरपी पुल के पास एक नाबालिग लड़का घबरायी हुयी हालत में दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता संग्राम सिंह यादव निवासी ग्राम जखौरा रायपुर, जिला ललितपुर उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि पिता द्वारा बार-बार पढ़ाई के लिये डांटने से डर कर वह बिना बताये घर छोड़ कर झांसी आ गया। उक्त चारों को पोस्ट पर लाकर प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।