• मालगाडिय़ां खड़ी रहीं
    झांसी। उमरे के झांसी मण्डल मुख्यालय पर झांसी रेलवे स्टेशन पर वाई पास चार पर गुरूवार की तड़के शण्टिंग इंजन के पिण्टो से फंस कर ओएचई टूट गयी। इसके कारण चार घण्टे तक मालगाड़ी खड़ी रही। ओएचई की मरम्मत के बाद मालगाड़ी निकाली जा सकी। हालांकि इस घटना के कारण सवारी गाडिय़ों पर कोई असर नहीं पड़ा।
    बताया गया है कि गुरूवार की सुबह लगभग ५.४५ बजे स्टेशन व एक केबिन के बीच वाई पास चार पर एक इंजन को शण्टिंग करने के लिए उसका पिण्टो चालक ने उठाया। इस दौरान अचानक पिण्टो ओएचई में फंस गया। इससे ओएचई के तार टूट कर गिर गए। इसके कारण वहां अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन मास्टर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौके पर पहुंच गये। ओएचई टूट जाने से बीना से झांसी की ओर आ रही मालगाड़ी ए केबिन पर खड़ी हो गयी। तत्काल सम्बन्धित विभाग के स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त ओएचई तार की मरम्मत शुरू कर दी। लगभग ९.३० बजे के बाद ओएचई ब्रेक डाउन समाप्त होने पर मालगाड़ी को निकाला गया। इस घटना मेें सवारी गाडिय़ों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।