झांसी। जेडीए द्वारा आतिशबाजी की फुटकर बिक्री हेतु २४ से २८ अक्टूबर तक के लिए क्राफट मेला मैदान ठेका आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नियमानुसार ठेका देने की मांग की गयी है। इस सम्बन्ध में ज्ञापन देते हुए बताया गया कि आतिशबाजी बाजार आयोजन हेतु ५ दिन के लिए क्राफ्ट मेला मैदान आवंटित किया गया है। उपरोक्त आतिशबाजी बाजार का ठेका परमजीत सिंह (मन्नी सरदार) को पूर्व में ही स्वीकृत किया जा चुका था। नियमानुसार ठेका की आतिशबाजी बिक्री की फीस परमजीत सिंह द्वारा पूर्व में ही जमा करा दी गयी थी, परन्तु सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नियम विरूद्घ तरीके से आतिशबाजी बाजार का ठेका अन्य पार्टी को आवंटित/अधिकृत कर दिया गया। आरोप लगाया गया कि जेडीए द्वारा नियम विरूद्घ तरीके से परमजीत सिंह से आतिशबाजी बाजार हेतु जमा करायी फीस को सौरभ बाजपेयी के पक्ष में समायोजित कर बाजार का ठेका दूसरे को आवण्टित कर दिया गया जब कि नियमानुसार झांसी विकास प्राधिकरण व नगर मजिस्ट्रेट को पूर्व में स्वीकृत ठेका निरस्त करके पुन: विज्ञापन जारी किया जाना चाहिये परन्तु नियम विरूद्घ तरीके से परमजीत सिंह के आतिशबाजी बिक्री की फीस को दूसरे के पक्ष में समायोजित कर नियमों की अनदेखी कर घोर धांधली की है। ज्ञापन में मांग की है कि उपरोक्त आतिशबाजी बाजार का ठेका निरस्त करा कर पुन: विज्ञापन जारी कर नया ठेका नियमानुसार कराया जाये। ज्ञापन अनिल साहू व नीरज मिश्रा एडवोकेट आदि ने दिया।