• बेतवा बिहार हेतु जल व विद्युत मद में दी गयी धनराशि की रिपोर्ट तलब
    झांसी। मण्डलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में नगर में अवैध कॉलोनी विकसित ना हो पाएं, बिना मानचित्र चिन्हित के निर्माण कार्य होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, अवैध निर्माण कार्य को शक्ति से रोका जाए और इसमें पुलिस फोर्स की मदद ली जाए।
    यह निर्देश मण्डलायुक्त ने झांसी विकास प्राधिकरण के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने जेडीए द्वारा विकसित पीतांबरा सारंधा आवासीय योजना नगर निगम को हस्तांतरण करने, प्राधिकरण की आय बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में अधिकारियों की उपस्थिति के साथ ही साफ सफाई का भी निरीक्षण किया तथा सफाई व्यवस्था में और सुधार के निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक के फायदे आवासों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना में यदि दोयम दर्जे का निर्माण पाया जाएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, योजना अंतर्गत अपात्रों का चयन किसी भी दशा में ना हो इसमें शिथिलता की बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निजी विकास कर्ताओं द्वारा किए जाने वाले व्यय पर निगाह रखने और लगातार गुणवत्ता की जांच के भी निर्देश दिए।
    अध्यक्ष जेडीए ने समीक्षा करते हुए कहा कि जो निर्माण कार्य हो रहे हैं वह समय सीमा में पूर्ण हों। अटल एकता पार्क, दीनदयाल सभागार, हीरोज ग्राउंड तथा अर्बन हाट के रखरखाव के लिए अभी से कार्य योजना बना कर प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की आय कैसे बढ़ाई जाए इस पर भी कार्य हो। जो कॉलोनी बन गई हैं उनका निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि दफ्तर द्वारा जो भी सुविधाएं देने का वादा किया गया वह वहां के रहने वालों को प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि जल निगम को बेतवा विहार योजना अंतर्गत 4 करोड़ की धनराशि पेयजल योजना तथा विद्युत विभाग को दो करोड़ की धनराशि विद्युत कार्य हेतु दी गयी है, उसकी अद्यतन रिपोर्ट तत्काल उपाध्यक्ष जेडीए को उपलब्ध कराएं। मंडलायुक्तने कहा कि समस्त अधिकारी प्रात: 9.30 कार्यालय उपस्थित रहें। जनसुनवाई करते हुए शिकायतों का निस्तारण समय सीमा व गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुन: दोहराया कि अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण नहीं हो अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित एटीपी तथा समस्त अवर अभियंता उपस्थित रहे।
    और चंद मिनटों में हो गया व्यवस्थित
    अन्य दिनों की अपेक्षा आज जेडीए कार्यालय बदला-बदला सा नजर आ रहा था। खाली पड़ी रहने वाली सीटों पर सम्बन्धित अधिकारी/अवरअभ् िायंता व कर्मचारी जमे थे, सभी अपने निर्धारित समय से कई घण्टे पहले से कार्यालय में पहुंच कर फाइलों की धूल झाड़ कर व्यवस्थित रख चुके थे, टेबिलों से फायलों के ढेर नदारद थे। होता भी क्यों नहीं, आज मण्डलायुक्त/अध्यक्ष जेडीए का निरीक्षण जो था। पहले से जानकारी मिलने पर सभी कुछ व्यवस्थित हो गया था। यदि अचानक पहुंचते तो जेडीए की व्यवस्था उजागर हो सकती थी। सब कुछ सकुशल निपट जाने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।