झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने गई प्रशासनिक टीम पर ट्रैक्टर चालकों व साथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एसडीएम के हमराह होमगार्ड समेत दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद आरोपित ट्रैक्टर चालक ग्रामीणों की मदद से वाहन लेकर मौके से मप्र की सीमा में फरार हो गए। थाना कटेरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होमगार्ड कामता प्रसाद पुत्र हेमराज, निवासी ग्राम इटायल, थाना लहचूरा, वर्तमान में SDM मऊरानीपुर के गनर के पद पर तैनात हैं। 18 जून को वह SDM मऊरानीपुर के साथ ड्यूटी पर थे इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम बंगरा चौकी रानीपुर क्षेत्र में अवैध रूप से बालू से भरे ट्रैक्टर निकाले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कामता प्रसाद, गार्ड महेन्द्र सिंह व वाहन चालक कमलेश SDM मऊरानीपुर के साथ मौके पर पहुँच गये।
इस दौरान टीम ने बालू से भरे दो आयशर ट्रैक्टर कचनेव की ओर जाते दिखाई दिए। टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। जब टीम ने पीछा कर जैत माता मंदिर के पास उन्हें रोका, तो ट्रैक्टर चालकों व उनके सहयोगियों ने गनर कामता प्रसाद व गार्ड महेन्द्र सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इस हमले में दोनों घायल हो गए और किसी तरह जान बचाकर निकले।
घटना के बाद जानकारी करने पर हमलावर ट्रैक्टर चालकों की पहचान सोहित यादव पुत्र भान सिंह यादव व अंकू उर्फ अंकित यादव पुत्र जय सिंह यादव निवासी ग्राम कचनेव, थाना कटेरा, जनपद झाँसी के रूप में हुई है।
पीड़ित कामता प्रसाद ने थाना कटेरा में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रकरण में धारा- 221/121(1)/352/132 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।