ओरछा/झांसी। आईएडीवीएल झांसी चैप्टर के तत्वावधान में ओरछा में आईएडीवीएल का ३७वां वार्षिक अधिवेशन क्यूटीकॉन यूपी-यूके का आज समापन हो गया। इस अधिवेशन के द्वितीय दिवस डा. बीजू वासुदेवन, डा. प्रमोद कुमार, डा. तरूण मित्तल, डा. नीरज पाण्डेय, डा. राजेश कुमार, डा. भूषण माडके, डा. अनिल गंजू, डा. नीरज पाण्डेय, डा. अनुराग तिवारी, डा. विभोर कौशल, डा. अमित मदान आदि ने त्वचा रोगों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों को लेकर गहन मंथन किया एवं विभिन्न सत्रों में शोध पत्र प्रस्तुत किये एवं अध्यक्षता की। विशेषज्ञों ने आकस्मिक चर्म रोगों पर, सोशल मीडिया एवं वॉटसएप से होने वाले चर्म रोगों पर चर्चा की। स्किन नॉन हीलिंग अल्सर पर चैलेंजिश एनेसथेटिक डर्माटोलॉजी प्रेक्टिस पर गहन मंथन किया।
समापन समारोह में अतिथियों ने आयोजन समिति के डा. दिनेश गोविल एवं डा. नीरज श्रीवास्तव सहित पूरी टीम की सराहना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के डा. नीरज श्रीवास्तव, चेयरमैन साइंटिफिक डा. डी.के. ओमर, डा. बी.बी. आर्या, डा. अंकित मोहन सक्सेना, डा. मंजू गोबिल, डा. अंशुल जैन, डा. रेनू ओमर, डा. दीपशिखा सिंह, डा. मयंक सिंह, डा. शिवमिलन यादव, डा. राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, गिरीशपुरी आदि का सराहनीय योगदान रहा। आभार सचिव डा. नीरज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।