झांसी। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिव नारायन व हमराह उप निरीक्षक संतोष कुमार एवं कांस्टेबिल नागेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म नम्बर ६/८ पर एक स्थान पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास दो मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि दोनों मोबाइल फोन उसने ट्रेन से चोरी किए हैं। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सत्यदे उर्फ बोतल निवासी ग्राम पैलानी डेरा थाना पैलानी जिला बांदा बताया। जांच मेंं पता चला कि बरामद मोकाइल फोन से सम्बन्धित प्रकरण थाना जीआरपी झांसी में दर्ज है।