Oplus_16908288

झांसी। जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने विषाक्त पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई का आरोप है कि उनकी बहन ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ देख लिया था जिसके बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया और उसने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भानपुरा निवासी लगभग 34 वर्षीय कुसुम पत्नी हरदयाल की जहर खाने से मौत हो गई। मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन की शादी को 15 साल हो गए थे। बहन के 5 बच्चे हैं। भाइयों ने बताया कि उसके जीजा का गांव की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। कल भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था। जिसके चलते उसकी बहन ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। मऊरानीपुर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।