झांसी। झांसी – दिल्ली रेल लाइन पर थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई अंडर ब्रिज के निकट एक युवक की लाश मिली है। पिता ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और फिर उसे छेड़छाड़ केस में फंसाने में असफल रहने पर हत्या कर दी।
दरअसल, मनोज अहिरवार (30) मूल निवासी टहरौली के रनयारा गांव राजमिस्त्री था। सीपरी बाजार के ब्रह्मनगर निवासी मृतक के पिता श्यामकरण ने बताया कि मनोज ने 7 अप्रैल 2024 को गांव के एक व्यक्ति को 30 हजार रुपए उधार दिए थे। एक साल होने पर बेटे मनोज ने 12 मई को पैसा वापस मांगा तो उक्त परिवार ने मनोज के साथ मारपीट कर दी और अधमरा होने पर थाने में तहरीर दे दी। आरोप लगाया कि मेरे बेटे मनोज ने 5 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की है। 14 मई को उसने एसएसपी को डाक के जरिए मारपीट व फर्जी फंसाने की शिकायत भेजी। जांच में छेड़छाड़ का मामला झूठा पाया गया। 16 मई को बेटे का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया। इस पर उसने जमानत करवा ली।
जमानत के बाद पिता श्याम करण ब्रह्म नगर आ गया, बेटा मनोज गांव चला गया। रात को आरोपियों ने फिर मारपीट करने की कोशिश की तो वह गांव के अखिलेश के घर में घुस गया। वहां से मुझे फोन किया। रात भर वह अखिलेश के घर में शरण लेकर रहा। सुबह वह उसे अपने पास झांसी ले आया। 5 जून की रात को बेटा खाना खाकर घर के बाहर सोया था। सुबह वह चारपाई पर नहीं मिला। आसपास के एरिया और रिश्तेदारी में तलाश किया। मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा। 7 जून की शाम को लावारिस शव मिलने की खबर देखी। उसमें हुलिया और कपड़े बेटे से मैच हो रहे थे। तब सीपरी बाजार थाने पहुंचे और जानकारी दी। रविवार को पुलिस ने मॉर्च्यूरी में शव दिखाया तो बेटे का था। उसके सिर में गंभीर चोट थी।
पिता का आरोप है कि जिन 5 लोगों ने मारपीट की थी, उन्हीं लोगों ने बेटे मनोज की हत्या की है। विपक्षी मारपीट कर छेड़छाड़ के केस में नहीं फंसा पाए तो बेटे को मार डाला। मनोज की मौत के बाद घर में मातम छाया है। उसके दो बेटे 14 साल का मनीष और 8 साल का दिव्यांश है।