कब्जे से अवैध असलहा, 25 हजार रुपये व मोटर साइकिल बरामद

झांसी। 8 जून की रात थाना चिरगांव क्षेत्रान्तर्गत थाना पुलिस व स्वाट की संयुक्त चेकिंग के दौरान गुरसरांय रोड डबरा मोड पर मुठभेड़ में बदमाश सरकार सिंह पुत्र रम्मू बहेलिया निवासी दूढी थाना एरच जिला झाँसी के दाहिने पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल व 25 हजार रुपए बरामद कर लिए। जबकि उसके साथी नेना बहेलिया व बाल अपचारी से 24 हजार रुपए, तमंचा, कारतूस, लूटे हुए दो आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

बदमाशों का पीछा करते वक्त चली गई थी जान

5 मई को मोंठ के अमरा गांव निवासी ओमवती अपने बेटे प्रेमनारायण उर्फ मोहित के साथ चिरगांव गई थी। यहां बैंक ऑफ इंडिया से 67 हजार रुपए निकाले। जबकि वह 25 हजार रुपए पहले से लिए थी। पैसा थैला में रखकर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में बरल बाईपास के पास पीछे से बाइक सवार 3 बदमाश आए और झपट्टा मारकर ओमवती से थैला छीन लिया था।

इस दौरान ओमवती बाइक से गिर गई थी। जबकि उसके बेटे ने बाइक से बदमाशों का पीछा किया। थोड़ी आगे अज्ञात ट्रक से एक्सीडेंट होने पर प्रेमनारायण की मौत हो गई थी। इस पर बदमाश पैसे फेंककर भाग गए थे जो पीड़ित परिवार को वापस मिल गए थे। उसी दिन से पुलिस बदमाशों का तलाश में जुटी थी।

इस मामले में 5 मई  को वादी गोविन्द सिंह वर्मा पुत्र स्व0 रामकष्ण वर्मा निवासी अमरा अम्मरगढ थाना मोठ जनपद झाँसी द्वारा दिये गये लिखित तहरीर पर थाना चिरगांव पर धारा 309(4)/281/106/111/117(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग के सफल अनावरण एवं संबन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा था, जिसके क्रम में 7 जून को प्रकाश में आये अभियुक्त कन्नासी उर्फ नेना बहेलिया पुत्र जयपाल निवासी ग्राम नगला डूड़ी थाना एरच जिला झाँसी व एक बाल अपचारी थाना चिरगांव क्षेत्र के रेलवे यार्ड वैष्णवी विवाह घर के पास से अवैध असलाह तथा चोरी के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा वाछिंत अभियुक्त सरकार सिंह पुत्र रम्मू बहेलिया निवासी दूढी थाना एरच जिला झाँसी की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे थे। जिसके क्रम में 8 जून को थाना चिरगांव क्षेत्रान्तर्गत थाना स्थानीय पुलिस, स्वाट पुलिस टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान गुरसराय रोड़ डबरा मोड में बदमाश के साथ हुये पुलिस मुठभेड़ में बदमाश सरकार सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है।