इंदौर (संवाद सूत्र)। मध्य प्रदेश में यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन की एक बोगी मानो गैस चेंबर बन गई, दरअसल धडधडाती ट्रेन के कोच में गैस रिसी जिससे घबराये यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। हादसे की आशंका से घबराए लोग जान बचाने के लिए कोच से बाहर कूद पडे। इससे कई यात्री घायल हो गए। देर रात रतलाम के पास इंदौर जा रही ट्रेन में यह हादसा हो गया।

जोधपुर से इंदौर जा रही ट्रेन नंबर 14801 एक यात्री की लापरवाही से द बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई। इस ट्रेन के जरनल कोच में कुकिंग गैस सिलेंडर लेकर सवार हो गया था। चलती ट्रेन में गैस लीक हो गई जिससे कोच गैस चेंबर बन गया। गैस की बदबू और आग लगने की आशंका से यात्री घबरा उठे। कोच में भगदड मच गई। यात्री जान बचाने के लिए नीचे कूद गए जिससे ई लोग घायल हो गए।
रात करीब 8 बजे यह हादसा हुआ। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन जैसे ही डोढर स्टेशन से चली, कोच में रखे सिलेंडर से गैस रिसने लगी। गैस की बदबू आने लगी जिससे यात्री घबरा उठे। गैस रिसने की बात मालूम चली तो किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन के धीमे होते ही घबराहट में यात्री कोच से नीचे कूदे। कई यात्रियों को हल्की चोटें आईं। ट्रेन जब रतलाम पहुंची तो आरपीएफ ने यात्रियों के बयान लिए। यात्रियों ने बताया कि जनरल कोच में यह घटना हुई। जैसे ही गैस रिसी और हंगामा मचा तो सिलेंडर लेकर आने वाला यात्री सतर्क हो गया। चलती ट्रेन से ही सिलेंडर बाहर फेंक कर वह दूसरे कोच में चला गया। इसके कारण गैस सिलेंडर लेकर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री को अभी तक पुलिस ढूंढ नहीं सकी है। गौर तलब है कि ट्रेन में ज्वलनशील, विस्फोटक पदार्थ, गैस सिलिंडर आदि लेकर यात्रा करना प्रतिबंधित है। पकड़े जाने पर सजा व जुर्माना का प्रावधान है।