मुम्बई (संवाद सूत्र)। महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर सीएसएमटी की ओर जा रही लोकल ट्रेन पर कोच से लटके कई यात्री ट्रैक पर गिर गए जिससे 4 की मौत हो गई जबकि 6 यात्री घायल हैं।

दुर्घटना का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ माना जा रहा है। रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है।

ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास मुंब्रा-दिवा रेलवे लाइन पर सोमवार सुबह 9:30 बजे एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें सीएसएमटी की ओर जा रही एक फास्ट लोकल ट्रेन से 10 से 12 यात्री ट्रैक पर गिर पड़े। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में कम से कम 5 की मौत हो गई जबकि 10से 12 यात्री घायल हैं।

सीपीआरओ स्वप्निल धनराज ने बताया कि यह यात्री लोकल ट्रेन से गिरे हैं। हादसे के वक्त वहां से पुष्पक एक्सप्रेस भी गुजर रही थी। दोनों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। शुरुआती जांच में अत्यधिक भीड़ को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। फिलहाल रेल प्रशासन ने इस घटनाक्रम के चलते लोकल ट्रेन में गेट क्लोजर लगाने की व्यवस्था की जाने के निर्देश दिए हैं।