• ताला खोल कर बुझायी आग, एसी का ब्लोअर जला
    झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय के मुख्य आरक्षण सुपरवाइजर (सीआरएस) कक्ष में आज प्रात: आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में कक्ष का ताला खोल कर आरपीएफ, जीआरपी और रेल कर्मियों ने आग को बुझा दिया। त्वरित गति से आग पर काबू पा लेने से कक्ष में सिर्फ एसी का ब्लोअर ही जल सका जबकि अन्य सामान सुरक्षित बचा लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
    बताया गया है कि हमेशा की तरह कल रात लगभग दस बजे आरक्षण कार्यालय बंद कर स्टाफ चला गया था। सोमवार को प्रात: कार्यालय लगभग साढ़े सात बजे खुलना था कि इसके पूर्व प्रात: लगभग ७.१० बजे लोगों ने कार्यालय के मुख्य आरक्षण सुपरवाइजर कक्ष की खिड़की से धुआं निकलते देखा। इसकी सूचना मिलने पर डिप्टी एसएस, आरपीएफ इंस्पेक्टर अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंच गए, किन्तु कक्ष मेंं लगी आग को बुझाने का रास्ता सुझायी नहीं दिया। इस पर तत्काल सीटीआई कार्यालय से आरक्षण कार्यालय के ताले की चाबी को मांगा कर खुलवाया गय तो अंदर से तेजी से काला धुआं निकलने लगा। इस पर वहां मौजूद रेल कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र व अन्य उपलब्ध साधनों से आग को चंद मिनटों में बुझा दिया। इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ स्टेशन डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीआरएस कक्ष मेें लगा एसी का ब्लोअर ही जला था जबकि वहां रखे उपकरण, दस्तावेज, फर्नीचर आदि आग की चपेट में नहीं आ सका था। इतना ही नहीं कक्ष की वायरिंग सहित कम्प्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सिस्टम भी प्रभावित नहीं हो सका था। आग के बुझ जाने व खास नुकसान नहीं होने पर सभी ने राहत की सांस ली।
    इसके बाद कर्मचारियों ने अधिकारियों की मौजूदगी मेें सीआरएस कक्ष में रखा सभी सामान सुरक्षित बाहर निकाल दिया। आग किन परिस्थितियों के चलते लगी की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण विद्युत शार्ट सर्किट अथवा एसी के हीट होना माना जा रहा है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि कक्ष के एसी को रात में कार्यालय बंद करने के पूर्व बंद नहीं किया गया था। रेल अधिकारियों का कहना है कि घटना की संयुक्त जांच की गयी है। जांच रिपोर्ट के बाद ही आग के कारणों की वास्तविकता उजागर होगी।
    वीआईपी लॉज में लग चुकी है आग
    झांसी स्टेशन पर लगभग एक वर्ष पूर्व वीआईपी लॉज में भी शार्ट सर्किट से आग लग चुकी है। इस घटना में भी रात भर एसी के चलने से हुई हीट से लगी आग को कारण बताया गया था। इस घटना में पूरा वीआईपी लॉज आग की भेंट चढऩे से लाखों का नुकसान हो गया था।
    यूटीएस बुकिंग कार्यालय में भी खतरा
    स्टेशन पर स्थित यूटीएस (अनारक्षित टिकिट) बुकिंग कार्यालय की वायरिंग भी खतरनाक हालत में है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी इसी तरह से आग लग सकती है। इस बारे में कई बार कार्यालय के सुपरवाजर द्वारा लिख कर दिया जा चुका है। हाल ही में स्टेशन डायरेक्टर द्वारा किए गए निरीक्षण में इस खतरे के बारे में सम्बन्धित विभाग को लिखा जा चुका है। इसके बाद भ् ाी इस पर ध्यान नहीं दिए जाने से कर्मचारी भयभीत हैं।