• खाद्य सुरक्षा विभाग का मऊरानीपुर व पूंछ में छापा
    झांसी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज मऊरानीपुर बाजार व पूंछ कस्बे में छापे मार कर मिलावट के विरुद्ध युद्ध जारी रखा। पिछले हफ्ते शहरी क्षेत्र में छापेमारी करने के बाद आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह परमार, जितेंद्र सिंह व दीपक कुमार की टीम ने पूंछ स्थित साहू दूध डेयरी पर छापा मार कर खोया, घी और मिल्क क्रीम के नमूने लिए। मौके पर टीम द्वारा लगभग 50 किलो संदिग्ध खोया नष्ट कराया गया और 27000 रुपए मूल्य का लगभग 60 किलो घी, 5000 रुपए मूल्य की 20 किलो मिल्क क्रीम को सीज कर दिया गया। छापे की खबर से आज मोंठ, चिरगांव और समथर बाजार में दुकानें बन्द हो गईं।
    वहीं दूसरी टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विनोद यादव, आजाद कुमार, विजय बहादुर व कपिल गुप्ता की टीम ने मऊरानीपुर बाजार में छापा मार कर सरसों के तेल और काली मिर्च के नमूने लिए। मौके पर 4500 रुपए का लगभग 50 लीटर सरसों का तेल और 8750 रुपए की काली मिर्च को सीज कर दिया गया। यहां भी टीम की छापेमारी की खबर मिलते ही पूरा बाजार बंद हो गया। टीम काफी देर तक बाजार में घूमती रही मगर कारोबारी दुकानें बन्द कर टीम की टोह लेते रहे।