झांसी। रेल प्रशासन द्वारा 21 नवम्बर (गुरूवार) को प्रात: 10 बजे से मंडल रेल चिकित्सालय के सभागार में रेल कर्मचारियों हेतु अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली के सहयोग से एक विशेष स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा किया जायेगा। इसमें विभिन्न स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के लिए अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा कर्मचारियों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जाएगा जिनमें अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली के मुख्य हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ केके सक्सेना एवं मुख्य किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ केएन सिंह द्वारा ह्रदय एवं किडनी से सम्बंधित समस्याओं की जांच की जाएगी। इसके अलावा फेफड़े एवं सांस से सम्बंधित बीमारियों के लिए पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) भी किया जायेगा। स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर के साथ ही 12 बजे से 12.30 बजे तक स्वास्थ्य के प्रति एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। सभी रेल कर्मचारियों से इस शिविर में अपनी स्वास्थ्य जांच कराकर इसका भरपूर लाभ उठाने की अपील की गयी है। गौरतलब है कि रेल प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस तरह के स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन समय समय पर किया जाता है।