झांसी। कानपुर-झांसी हाईवे पर थाना मोंठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुजौंद के निकट ट्रक के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए जाने से उसके पीछे चली जा रही पुलिस क्षेत्राधिकारी उरई की गाड़ी टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना में क्षेत्राधिकारी नगर व चालक आदि बच गए। पुलिस ने चालक व ट्रक को पकड़ लिया है।
दरअसल, झांसी परीक्षा ड्यूटी में शामिल होने के लिए क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार उरई से अपने सरकारी वाहन से जा रहे थे। जब वह मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम भुजौंद के पास पहुंचे, तभी आगे तेज गति से जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके कारण पीछे आ रही क्षेत्राधिकारी की गाड़ी का चलाक जब तक सम्भलता तब तक उसकी गाड़ी ट्रक में पीछे से घुस कर क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना मिलते ही मोंठ थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। यह संयोग ही रहा कि इस घटना में गाड़ी में सवार सीओ सहित किसी को चोट नहीं आयी। मोंठ निरीक्षक ने थाने की सरकारी गाड़ी से क्षेत्राधिकारी को झॉसी परीक्षा ड्यूटी पर समय से पहुंचने की व्यवस्था कराई। पुलिस ने उक्त टक्कर मारने वाले ट्रक व चालक को पकड़ कर कार्यवाही की।