झांसी। भोजला मण्ङी में मूल्य समर्थन योजना वर्ष २०१९-२० के अंतर्गत पीसीएफ किसान सेवा केन्द्र के मूंगफली क्रय केन्द्र का आज शुभारम्भ जवाहर लाल राजपूत विधायक गरौठा ने किया। इस अवसर पर प्रह्लाद सिंह, दुष्यंत, नरेन्द्र आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मूंगफली का समर्थन मूल्य ५०९० रुपए प्रति कुण्टल रखा गया है। केन्द्र पर मूंगफली पंजीकृत किसानों से ही खरीदी जाएगी। कृषकों को यदि कोई समस्या है तो उसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर १८००१८०५५५१ पर कर सकते हैं।