झांसी। नार्थ सेण्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन की ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच ने सचिव जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व में एनसी रेलवे इलाहाबाद से आए प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक पीएन पांडेय से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक से संबंधित समस्यायों सीएमएलआर कारखाने के स्टोर के कार्य के लिए नए पदों का सृजन, ग्रुप सी से बी का एग्जाम कराने, स्टोर विभाग में डब्लयूआई को पदस्थ कराने, डीजल की नाप में़ प्लस, माइनस 4 परसेंट का फॉर्मूला लागू कराने, न्यू एलएचवी कोच कारखाने के लिए स्टोर के कार्य के लिए नए पदों का सृजन, नए बने पुरुष व महिला लंच रूम में फ्रिज व कूलर की व्यवस्था कराने की ओर ध्यानाकर्षित कराया गया। इस पर उन्होंने समस्यायों का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इससे पहले प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक ने यूनियन के पीएनएम आइटम की मांग के द्वारा ए वार्ड में नये बने रिकॉर्ड रूम का फ ीता काट कर उदघाटन किया। प्रतिनिधि मण्डल में शाखा अध्यक्ष कॉ शशी कपूर, आरपी शर्मा, विकास अवस्थी, आरपी सिसौदिया, संजय तिवारी, डीके राठौर, नाहर सिंह मीना, हरिश्चंद्र, आरएस चौहान, राम नरेश यादव, भगवत नारायण, एपी सिंह, अनवर आदि उपस्थित रहे।