झांसी। रेल के निजीकरण, निगमीकरण एवं न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में एआईआरएफ के आह्वान पर पूरी भारतीय रेल पर मनाये जा रहे विरोध सप्ताह के अंतर्गत झांसी रनिंग शाखा ने संयुक्त क्रू लॉबी पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आक्रोशित रेल कर्मियों ने भाग लेकर सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी की एवं सरकार से न्यू पेंशन स्कीम रद्द करने की मांग की।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रेलवे में जिस तरह से अंधाधुंध निजीकरण एवं निगमी करण चल रहा है वह परोक्ष रूप से रेलवे को बेचने का षडयंत्र है और हम सरकार की कुत्सित मंसूबे कतई पूरे नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रशासन ने तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए 2 से 7 जनवरी तक की सभी किस्म की छुट्टियों पर रोक लगाई है उससे सरकार का दमनकारी चेहरा उजागर हो गया है। दरअसल सरकार रेलकर्मियों का आक्रोश देखकर डर गई है इसीलिए इस प्रकार की ओछी हरकतों के जरिये आंदोलन को कुचलना चाहती है, लेकिन रेल कर्मी भी सरकार को आगाह कर देना चाहते हैं कि छुट्टियों पर प्रतिबंध के बावजूद भी भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन के लिये एकत्रित हुए कर्मचारियों की उपस्थिति देखकर समझ लें कि भले ही वो कितने भी जुल्म कर लेए भले ही हमें अब कितने बलिदान देना पड़े अब रेल कर्मियो के कदम पीछे हटने वाले नहीं हैं। सभा को शाखा सचिव अमर सिंह, आरके मिश्रा, वीपी सिंह, आलोक वर्मा, रोहित शर्मा आदि ने सम्बोधित किया। इस प्रदर्शन में महेंद्र साहू, मुकेश यादव, सुभाष, अनुज, दीपक जायसवाल, अनुज श्रीवास्तव, दीपक कुशवाहा, प्रशांत यादव, सब्बीर अहमद, अरविंद यादव, राम हित मीना, अनूप साहू, एनडी सोनी, इंद्रपाल भदौरिया, नंद किशोर, शैलेश गुप्ता सहित भारी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।