झांसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच झांसी के एक प्रतिनिधि मंडल ने शाखा सचिव जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व में आज सीएमएलआर कारखाना में इलाहाबाद से आए मुख्य कारखाना इंजीनियर डीके नायक से मिलकर दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सीएमएलआर के रेलवे क्वार्टर की मरम्मत, कारखाने का ड्रेनेज सिस्टम ठीक कराने, रिस्ट्रक्चरिंग के तहत कर्मचारियों को पदोन्नति करने, कार्य की वर्क स्टडी कराने, कर्मचारियों को इंसेंटिव बोनस दिलाने, एसबीएफ की राशि की व्यवस्था करने, कार्मिक अधिकारी की नियुक्ति कराने, कोच की गन्दगी की सफाई व पेंटिंग का स्थान अलग निर्धारित करने आदि मांगों को प्रमुख रूप से उठाया गया। मुख्य कारखाना इंजीनियर ने मांगों पर विस्तृत रूप से चर्चा कर उन्हें शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिया। इस दौंरान ब्रांच अध्यक्ष शशी कपूर, सिसौदिया, संजय तिवारी, नाहर सिंह मीना, डीके राठौर, मनोज, संजय श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुशवाहा, नामवर, गौरी शंकर, मस्तराम, मक्खन, अमित, श्रवण, अखिलेश, दिनकर, हनीफ, अविनाश, जलधारी, सनी आदि उपस्थित रहे।