झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक नितिन कुमार हमराह स्टाफ उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, आरक्षी ब्रज मोहन मीणा, भान चंन्द्र अनुरागी, विजय शर्मा, राजकुमार वर्मा, जे.पी. गोड़, डी.एस. मीणा, लोकेन्द्र सिंह ने स्टेशन आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने हेतु गश्त कर रहे थे। इस दौरान पीएफ नं. 2 पर आई 12722 दक्षिण एक्सप्रेस के आगे वाले जनरल कोच को जब अंदर जाकर चेक किया गया तो दो अदद पांच-पांच लीटर की कट्टियों में पेट्रोल सहित चार यात्री पकड़े गए। पूछताछ में पकड़े गए आरापियों ने अपने नाम प्रदीप सिंह सिकरवार उर्फ अन्नू पुत्र महेन्द्र सिंह सिकरवार निवासी प्रजापति मंदिर के पास कुंवर पुरा थाना ठाठीपुर जिला ग्वालियर म.प्र, राहुल बाथम उर्फ टोपा पुत्र किशोरीलाल बाथम निवासी गोल पहाडिय़ा थाना जनकगंज जिला ग्वालियर म.प्र, अजय प्रजापति पुत्र राम भरोसे प्रजापति निवासी इन्द्रा नगर थाना ठाठीपुर जिला ग्वालियर म.प्र, रूप सिंह चौहान उर्फ कालू पुत्र सुरेश सिंह निवासी इन्द्रा नगर चार शहर का नाका थाना मल्लगड़ा जिला ग्वालियर म.प्र. बताया। प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर रेलवे एरिया व रेलगाड़ी में प्रतिबंधित ‘वलनशील पदार्थ ले जाने पर चारों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लायी गयी।