• रक्सा के गोदाम में चल रहा था गोरखधन्धा, 2 हिरासत में
    झांसी। जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र में प्रमुख कम्पनी डाबर का नकली तेल और गुलाब जल को बना कर बाजार में बेच कर लाखों के बारे-न्यारे करने का गोरखधन्धा पकड़ा गया। एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने पुलिस के साथ रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजापुर के एक गोदाम में छापा मार कर 2 लोगों को हिरासत में लेकर भारी मात्रा में सम्बन्धित कम्पनी के रैपर/स्टीगर व बोतलें आदि बरामद कर कार्यवाही की।
    दरअसल, डाबर कंपनी के नकली उत्पाद के झांसी के बाजारों में बहुतायत से मिलने की सूचना थी। इस पर कम्पनी द्वारा जांच करायी गयी तो पता चला कि नकली उत्पाद बनाने का कारखाना रक्सा में स्थित एक गोदाम से संचालित किया जा रहा है। इसके बाद कम्पनी के मैनेजर ने इस फर्जीबाड़ा की शिकायत करते हुए बताया कि नकली उत्पाद से कम्पनी की प्रतिष्ठा को धक्का लग रहा है। सूचना मिलने पर एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने पुलिस के साथ रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजापुर के बताए गए गोदाम में छापा मारा। इस दौरान गोदाम में भारी मात्रा में डाबर कम्पनी की खाली/भरी बोतलें और रैपर/स्टीगर, तेल आदि बरामद कर लिए। पुलिस की मानें तो बरामद नकली माल की बाजारू कीमत 8 से 9 लाख रुपये हो सकती है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ लिया, किन्तु मुख्य सरगना हत्थे नहीं चढ़ सका।