झांसी। मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार के नेतृत्व में ललितपुर स्टेशन पर रेल कर्मचारियों एवं सेवा निवृत्त की सुविधा के लिए आयोजित शिविर में झांसी से बीना के मध्य कार्यरत व सेवा निवृत्त रेल कर्मचारियों का चिकित्सा स्मार्ट कार्ड (उम्मीद) का पंजीकरण एवं सम्बंधित प्रपत्र अपलोड किये गए। इसके साथ ही सेक्शन में अगले 3 माह में सेवा निवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों को सेवा पुस्तिका/छुट्टी खाता का अवलोकन कराया जिस पर कर्मचारियों ने संतुष्टि जताई। इस अवसर पर जीडी वर्मा स्टेशन प्रबंधक ललितपुर एवं विजय त्रिपाठी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।