झांसी। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संघर्ष के पांचवे चरण में माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षा भवन में प्राथमिकता शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता में धरना दिया गया। संयोजन माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने किया। माध्यमिक शिक्षक नेता केके बाजपेयी द्वारा आह्वान किया कि बुजुर्ग नेताओं के बलिदान से प्राप्त उपलब्धियों की प्रेरणा लेकर संघर्ष करें। पूर्व मण्डलीय अध्यक्ष लखनलाल द्वारा पूर्व भाजपा सरकार की तानाशाही से हुई दुर्गति का बखान किया। राजेन्द्र पटसारिया ने कहा कि जनपदीय नेतृत्व पर विश्वास रखिये सभी समस्याओं का अंत कर देंगे। गौरव निरंजन ने कहा कि आंदोलन के विशालता प्रदान करें जिसमें सफलता निश्चित मिलेगी। मण्डलीय मंत्री मिलन गुप्ता ने राष्ट्र निर्माण करने वाले शिक्षकों को सरकार द्वारा शक की नजर से देखने की आलोचना की। नरेन्द्र पस्तोर ने कहा कि संगठन के माध्यम से ऊर्जा दें कोई बालबांका नहीं कर सकता। महासंघ के अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन के बाद वार्ता में छला गया है, शिक्षक अपने सम्मान में जो कुठाराघात किया जा रहा है उसके खिलाफ है। धरने में रामलोचन दीक्षित, शिशुपाल यादव, सुधांशु त्रिपाठी, प्रवीन तिवारी, बालकृष्ण कुशवाहा, सुरेश मिश्रा, अर्चना नामदेव, मिथलेश सोनी, कल्पना, इन्द्रा गुप्ता, ज्योति इन्द्रापुरकर, जगमोहन समेले, विनोद शर्मा, चन्द्रभान सिंह, केशव शर्मा, गोपाल यादव, अखिलेश सिंह, शिशुपाल यादव, राजीव श्रीवास्तव, जितेन्द्र सोनी, अनिल दुबे, सुधीर शर्मा, अखिलेश, रामलोचन, नेकीराम, राजेश चन्द्र, धनप्रकाश तिवारी, महेन्द्र सिंह, श्रवन सिंह, जय सिंह, रामप्रकाश गुप्ता, सुरेश कुमार, धरम सिंह, लक्ष्मीकांत आर्य, रघुईराम कैलाश पाण्डेय, मुकेश नायक, बृजेश कौशिक आदि उपस्थित रहे।