झांसी। एनसीआरईएस की वर्कशॉप (सीएमएलआर) शाखा द्वारा सीएमएलआर कारखाना झांसी में कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण में प्रशासन की विफलता के विरोध में मण्डल सचिव व्ही.जी. गौतम के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सीएमएलआर में रिस्ट्रक्चरिंग लागू करने, इन्सेंटिव बोनस लागू करने, रिक्त पड़े पदों को भरने, वर्क स्टडी कराने आदि २७ सूत्रीय मांगों पर विचार व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से जीएस शर्मा शाखा अध्यक्ष, कामता प्रसाद साहू सचिव शाखा २, केपी सिंह अध्यक्ष शाखा १, इन्द्र विजय सिंह सचिव शाखा १, एबी दिनकर, सुरेश राय सचिव प्रशासनिक शाखा, शंकर, आयु आनंद, धनफूल मीणा, राकेश साहू, अटल मीना, रोशन मीनार, राजेश मीना, संतोष कुमार, अनूप कुमार, बत्तीलाल मीना, चंदन कुमार, डीके शर्मा, भैयाराम मीना, मुनेश चन्द्र मीना, मुकेश मीना, विजय प्रकाश, लल्लन कुमार, परवेज अहमद, जमाल अंसारी, योगेन्द्र मीना, प्रशांत प्रभाकर, मनोज सोनकिया, पर्वत वर्मा, रमाकांत दुबे, अशोक कुमार, राजेन्द्र मीना, वीके साहू, जेपी सिंह, रामपाल सिंह, आईके पाण्डेय, राकेश कुमार, आनंद वर्मा, राजेश गुप्ता, शमीम, विशाल सिंह सेंगर, टीपी सिंह, बीके सिंह, प्रभात मिश्रा, प्रमोद कुमार, अमर सिंह, राजेश आदि ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अंत में शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष एबी दिनकर व कमल नयन पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।