झांसी। उत्पीडऩ और अराजकता के विरोध में बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाबू लाल तिवारी भूख हड़ताल पर रहते हुये महाविद्यालय के कार्यों का सुचारू रूप से सम्पादन करते रहे। उन्होंने घोषणा की कि न्याय मिलने तक आंदोलन विधिवत जारी रहेगा तथा गणतंत्र दिवस भी भूखे प्यासे रहकर मनायेंगे। महाविद्यालय आकर कई संगठनों ने उनके गांधीवादी आंदोलन का समर्थन किया। ज्ञात हो कि माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष बीएल भास्कर भी बिना अन्न जल ग्रहण किये प्राचार्य बाबूलाल तिवारी के साथ हड़ताल पर बैठे रहे। इस मौके पर दिनेश भार्गव छात्र पंचायत के अध्यक्ष विजय सिंह साहू, बूटा महामंत्री डीके शर्मा तथा उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिलाध्यक्ष अरविंद बादल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं जनसूचना अधिकार के तहत हो रहे उत्पीडऩ के विरोध में बीकेडी प्राचार्य द्वारा किये जा रहे अनशन में वित्तविहीन शिक्षक महासभा उप्र जिला इकाई झांसी ने समर्थन दिया।