झांसी। एनसीआरएमयू की ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच की प्रबंध समिति की बैठक शशी कपूर की अध्यक्षता में हुई। इसके पूर्व शाखा सचिव जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व में ब्रांच के पदाधिकारियों ने स्टोर डिपो के कर्मचारियों से संपर्क कर उनसे समस्याएं सुनीं और एनपीएस के बारे में चर्चा कर रेल के निजीकरण के नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रशासन स्टाफ को कम करने बात करता है लेकिन नई भर्ती हो नहीं रहीं हैं, फरवरी में सम्भावित मान्यता के चुनाव के लिये तैयार रहने को कहा व 29 जनवरी को मेधावी छात्रों को ईसीसी सोसायटी द्वारा पुरुस्कार वितरण की भी जानकारी दी। कर्मचारियों से आवाह्न किया कि अपनी मांगें मनवाने के लिये आंदोलन की आवश्यकता पड़ी तो कमर कस कर तैयार रहें। बैठक में कॉ मनोज अग्रवाल, सिसौदिया, नाहर सिंह, विकास अवस्थी, दिलीप राठौर, अविनाश, देवेन्द्र कुशवाहा, आर पी शर्मा, हलीम , जितेंद्र, सुभाष, ए पी सिंह, राधा रानी, सरिता, अतिलेश, हिम्मत, ज्ञान राठौर विजय, याकूब, राम नरेश यादव, रमजानी, नरेंद्र देव, मुकेश मीना आदि मौजूद रहे।