– मां से 67 हजार रुपए छीनकर भाग रहा था बदमाश
झांसी। जिले के चिरगांव कस्बे के बाहर हाइवे पर वरल बाईपास के निकट बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से 67000 रुपए छीन लिए और भागने लगे। इस पर महिला के बेटे ने अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया तभी सड़क पार करते समय वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। एस पी देहात एवं पुलिस क्षेत्र अधिकारी मोंठ भी चिरगांव थाने पहुंचे तथा जानकारी की। पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
चिरगांव के ग्राम अम्मरगढ़ निवासी ओमवती पत्नी गोविंद सिंह अपने बेटे प्रेमनारायण के साथ बैंक ऑफ इंडिया की चिरगांव शाखा में रुपए निकालने आई थी । यहां पर ओमवती ने बारह बजकर दस मिनट पर बैंक से 67000 रुपए अपने खाते से निकाले और रुपए लेकर महिला अपने बेटे के साथ बाइक से अपने घर अम्मरगढ़ जा रही थी तभी वरल बाईपास के निकट पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने धक्का देकर महिला को गिरा दिया और रुपए झपट कर भागने लगे।
यह देख कर प्रेमनारायण ने अपनी गाड़ी से बदमाशों का पीछा किया। बदमाश हाइवे से झांसी की ओर भागने लगे। उनका पीछा करने के लिए सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार प्रेमनारायण (16 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस बैंक एवं आसपास के क्षेत्र में सी सी टी बी खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक लुटेरे बेसुराग थे। इस घटनाक्रम से प्रेमनारायण की मां का रो रो कर बुरा हाल है।











