अनिल कुमार निरंजन अध्यक्ष एवं जिला मंत्री बने दिलीप कुमार चौरसिया

झांसी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा झांसी का व्दि-वार्षिक अधिवेशन /चुनाव रविवार को आईएमए भवन में केदारनाथ तिवारी (चुनाव संयोजक) प्रांतीय महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश / प्रांतीय उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश एवं अशोक कुमार श्रीवास्तव सह-संयोजक प्रांतीय संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन संघ द्वारा निर्वाचन संपन्न कराया गया ।

इसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा झांसी के समस्त घटक संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त अधिवेशन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष अनिल कुमार निरंजन (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य)‌ जिला मंत्री दिलीप कुमार चौरसिया (जीएसटी झांसी), वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल पाराशर (सिंचाई विभाग), उपाध्यक्ष आर सी गौतम (पशु पालन विभाग), संयुक्त मंत्री बृजनंदन सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद गुप्ता (लैब टैक्नीशियन संघ), प्रचार मंत्री विजय मानव (रेशम विभाग), संगठन मंत्री कपिल पटेल (जीएसटी झांसी), संगठन मंत्री मनोज कुमार(रोडवेज संघ), संप्रेक्षक अनुपम यादव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री संध्या रानी‌ (फार्मासिस्ट संघ), आदित्य साहू (जिला चिकित्सालय)।

निर्वाचन प्रक्रिया में मृगेंद्र द्विवेदी एमएलसी प्रतिनिधि, रोहित साहू, बृजराज किशोर , राजेश कुमार प्रजापति , पंकज कुमार वर्मा, अभिषेक पटेल, बृजेश श्रीवास्तव, जयवर्धन, आरसी भारती ,बाघेदन शुक्ला , दिव्यदीप शिवलिहा, राम किशोर गुप्ता, कपिल देव पाठक , संजय शर्मा, रणजीत सिंह ,साकेत गौतम , नवीन सोनी, उत्कर्ष , अंकित , अभिनव शर्मा , आदित्य साहू आदि कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।