झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि गाडी सं 11901/02 मथुरा-कुरुक्षेत्र-मथुरा (सप्ताह में 5 दिन) को एक नए नंबर 11841/42 एवं नई ट्रेन संरचना के साथ आगरा-धौलपुर-ग्वालियर-झाँसी-ललितपुर के रास्ते खजुराहो-कुरुक्षेत्र के बीच प्रतिदिन चलाया जाएगा। यह परिवर्तन खजुराहो से 27 अप्रैल से एवं कुरुक्षेत्र से 28 अप्रैल से प्रभावी होगा। इस गाड़ी में एसएलआर-02, सामान्य-10, शयनयान-05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच-02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच-01, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी/द्वितीय श्रेणी कम्पोजिट कोच-01 सहित 21 कोच रहेंगे।
इसी प्रकार गाडी सं 11901/02 को एक नए नंबर 11841/42 के साथ खजुराहो तक बढ़ाये जाने के कारण गाडी सं 22448/47 निजामुद्दिन-खजुराहो (प्रतिदिन) की स्लिप कोच सर्विस, जो गाडी सं 12448/47 निजामुद्दीन-मानिकपुर एक्सप्रेस(प्रतिदिन) के साथ महोबा तक जोड़ कर चलाई जाती थी, बंद की जा रही है। यह परिवर्तन निजामुद्दीन से 26 अप्रैल से एवं खजुराहो से 27 अप्रैल से प्रभावी होगा। इस गाड़ी में पॉवरकार-02, सामान्य-06, शयनयान-06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच-05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच-02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी कोच-01, 22 एलएचबी कोच रहेंगे।
इसके अलावा गाडी सं 12447/48 निजामुद्दीन-मानिकपुर-निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति के समय में भी परिवर्तन किया गया। यह परिवर्तन निजामुददीन से 27 मई से व मानिकपुर से 28 मई से प्रभावी होगा।