• 6 पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बना कर मुनाफे में बेच रहा था
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आरक्षक भानचन्द्र अनुरागी, आरक्षक अब्दुल आरिफ व महिला आरक्षक सीता एवं रे0सु0ब0 डिटेक्टिव विंग झांसी के सहायक उप निरीक्षक बी.एस. राजपूत, आरक्षक अरूण सिंह व दीपक कुमार रेलवे के टिकटों की अवैध कालाबाजारी की चेकिंग एवं धरपक ड़ अभियान के तहत निखिल सायबर कैफे मैन रोड बबीना झांसी पहुंचे। वहां दुकान पर रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी करते संचालक निखिल साहू निवासी पंजाबी कालोनी थाना-बबीना झांसी मिला। जांच करने पर निखिल से एक अदद रेलवे ई टिकिट का प्रिंट आउट मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से रेलवे ई टिकिट बनाकर मुनाफे के साथ लालचवश जरूरतमंदों को बेचता है। उसने अपनी 6 पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से 26 अदद् रेलवे ई-टिकिट प्रिन्ट आउट निकाले हैं। इसके अतिरिक्त उक्त टिकट बनाने में आईआरसीटीसी के माध्यम से सौ दिनों का बैंक ट्रान्जेक्शन 86833 रुपए का पाया गया।
    जांच में पता चला कि प्राधिकृत एजेंट अपनी पर्सनल यूजर आईडी से तत्काल टिकट बनाकर कंप्यूटर द्वारा पर्सनल यूजर को मिटा कर एजेंट टिकट लिख कर बेचता था जिससे कि पर्सनल यूजर आईडी पर जारी टिकट को एजेंट आईडी द्वारा जारी टिकट समझा जाये। उक्त युवक ने जरूरतमन्दों को अपनी उक्त पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से रेलवे टिकिट निकाल कर मुनाफे के साथ बेचना स्वीकार किया। इस पर निरीक्षक प्रभारी एके यादव के आदेशानुसार आरोपी निखिल के खिलाफ पोस्ट पर धारा 143,166(वी) रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।