झांसी। एनसीआरएमयू के मंडल कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष एचएस चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडल सचिव आरएन यादव ने बताया कि आज ईसीसी सोसायटी के संचालक मंडल की मुंबई में हुई बैठक में सोसायटी के सदस्यों के हित में बड़ा फैसला लिया गया कि आगामी 1 अप्रैल 2019 से सोसायटी से ऋण लेने पर वार्षिक ब्याज की दर 6 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दी गई है ।
उन्होंने बताया कि लाल झंडे द्वारा संचालित ईसीसी सोसायटी लगातार कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले करती रही है, पिछली मीटिंग में न्यूनतम एवं अधिकतम ऋण की सीमा बढ़ाई गई थी और छात्रवृत्तियों की राशि में बढ़ोत्तरी की गई थी, भाग धारकों का लाभांश बढ़ाकर 19 प्रतिशत किया गया था। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सोसायटी के कुशल मैनेजमेंट के लिये लाल झंडे को धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा जताई कि लाल झंडे की छत्रछाया में सोसायटी यूं ही प्रगति पर अग्रसर रहेगी तथा कर्मचारियों के गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रखते हुए आगे भी यूंही कर्मचारी हितों में काम करती रहेगी। बैठक में मो0 शकील, नीरज उपाध्याय, अशोक त्रिपाठी, पीके स्याल, बीके यादव, भावेश कुमार, डीके खरे, जगत सिंह यादव, अमर सिंह, मनोज बघेल, सुनील पाल, एमपी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे ।