झांसी। कुछ दिन पूर्व मरीजों के तीमारदारों व जूनियर डाक्टर्स में हुए झगड़े में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं कर जूनियर डाक्टर्स के साथ कथित मारपीट करने के प्रकरण में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकाल की हड़ताल पर चले गए। इसके कारण मेडिकल कालेज की चिकित्सा सेवाएं ध्वस्त हो गयीं और मरीजों ने पलायन शुरू कर दिया है।
जूनियर डॉक्टर सोमवार को एकजुट हो गए और काम बंद कर मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 1 के पास धरने पर बैठ गए। जूनियर डॉक्टर्स का आरोप है कि बीते दिनों उन पर हमला किया गया और जब डॉक्टर पुलिस के पास गए तो वहां पर उनकी मारपीट की गई जिसकी वजह से वह असुरक्षित हंै। उन्होंने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग की। जूनियर डॉक्टर का कहना है कि वह पहले भी हड़ताल कर चुके हैं और आला अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद काम पर लौट आए थे, किन्तु आश्वासन पूरा नहीं किया गया। इसके कारण उन्होंने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है।