– दो सौ से ऊपर एकत्रित हुये सामाजिक संगठन
झांसी। कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर आज राजकीय संग्रहालय में जिला जनकल्याण महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष डा. जितेन्द्र कुमार तिवारी का भव्य नागरिक अभिनंदन बुन्देलखण्ड के विभिन्न जिलों में सक्रियता से कार्य कर रहे सामाजिक संगठनो एवं सभी धर्मों के धर्मगुरूओं ने किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में धर्मगुरूओं ने वैदिक मंत्रो’चारण के साथ मां सरस्वती की पूजन कर माल्यार्पण किया। इसमें सिक्ख धर्म गुरू ज्ञानी महेन्द्र सिंह, महानगर धर्माचार्य आचार्य हरिओम पाठक, ईसाई धर्मगुरू फादर जॉन स्टीफन, जिला धर्माचार्य महंत विष्णुदत्त स्वामी, ‘योतिषाचार्य बृजकिशोर भार्गव, पं. मनोज पाठक, पं. लल्लन महाराज, महंत बसंत विष्णु गोलवलकर, प्रो. डा. बाबूलाल तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुये धर्माचार्य आयोजक मण्डल के प्रमुख आचार्य पं. हरिओम पाठक ने कहा कि जो व्यक्ति देश व समाज की सेवा में अपना तन, मन व धन समर्पित कर अपना जीवन लगा देता है अपनी तकलीफ से बढ़कर दूसरों के दु:ख दर्द को अपना समझने वाले का आदिकाल से ही सम्मान होता है। इसीक्रम में आज डा. जितेन्द्र कुमार तिवारी का नागरिक अभिनंदन में २०० से अधिक सामाजिक संगठन एकत्रित हुये है। डा. तिवारी द्वारा झांसी ही नहीं ललितपुर सही कई जिलों में स्व’छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, खुले में शौच मुक्ति, मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन, नवीन प्रतिभाओं को निखारना आदि जैसे कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी जनहित के कार्यों में विगत २० वर्षों से कर रहे है इसी के साथ-साथ भारत व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य संस्था ने किया है इसलिये आज इनका नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है।
समारोह में डा. बाबूलाल तिवारी ने कहाकि डा. जितेन्द्र तिवारी द्वारा समाजसेवा में किये जा रहे कार्यों पर ही मेरे निर्देशन में मानद उपाधि (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गयी है। धर्माचार्यों ने पगड़ी पहनाकर, भगवान श्रीराम दरबार भेंटकर नागरिक अभिनंदन किया। लगभग दो दर्जन सामाजिक संगठन ललितपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आकर सम्मान किया।
इस मौके पर डा. जितेन्द्र कुमार तिवारी ने कहाकि आज का सम्मान पाकर मैं बहुत अभिभूत हूं अब मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है। समाज की सेवा करना ही अब मेरा एक मात्र लक्ष्य हो गया है। इस मौके पर प्रो. एसआर गुप्ता, अनिल सूरी, विष्णु जैन, रमाकांत लिटोरिया, पवन ओझा, आशीष उपाध्याय, देवेन्द्र दुबे, सुदर्शन शिवहरे, मनमोहन मनु, डा. नीति शास्त्री, दिलीप पाण्डे, दिनेश भार्गव, व्यापारी नेता संतोष साहू, प्रशांत रिछारिया, मनमोहन गेेंड़ा, डा. धन्नूलाल गौतम, राजेश त्रिपाठी, सुशीला दुबे, अतुल जैन, कुलदीप सिंह, रिषभ, रवि प्रकाश कैन, श्रेष्ठ साहू, अनिल पाठक, रामनारायण शर्मा, बृजकिशोर सोनी, नितिन सिंघल, प्रशांत कुमार यादव, सतीश त्रिपाठी, वेद भार्गव, हरप्रीत सिंह, पंकज शुक्ला, पुरूषोत्तम स्वामी, अबरार अली, रंजना शर्मा, मु ती इमरान नकवी, नोमान खान, गिरजाशंकर मालवीय, गोविंदशरण वर्मा, श्रवण तिवारी, राज अग्रवाल, अजहर कुरैशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी ने आभार सतेन्द्र कुमार तिवारी ने किया।