झांसी। प्लेटफार्म नम्बर पांच पर उस समय यात्रियों की चीखें निकल गयीं जब चलती ट्रेन में सवार होने के चक्कर में एक अधेड़ यात्री का हाथ छूटा और वह प्लेटफार्म से पटरी व गाड़ी के बीच में आ गया। यात्रियों ने समझा की उसकी मौत हो गयी, किन्तु इसे भगवान की कृपा ही कहेंगे कि यात्री के पटरी के किनारे फंस कर रह जाने से जान बच गयी। हालांकि वह मामूली रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि आंध्र प्रदेश निवासी लगभग ६५ वर्षीय ओदूला मल्लादी १२७०७ आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के एस-५ कोच में अपने रिश्तेदार के साथ आंध्रा प्रदेश से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहा था। ट्रेन झांसी स्टेशन पर आकर प्लेटफार्म नम्बर पांच पर रुकी। इस पर ओदूला मल्लादी अपने कोच से नीचे कोई सामान लेने के लिए उतरा। जैसे ही ट्रेन चलने लगी उसने दौड़ कर अपने कोच में सवार होने का प्रयास किया, किन्तु उसका हाथ छूट गया और वह प्लेटफार्म पर गिर कर पटरी के किनारे चला गया। यह देख कर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की चींखें निकल गयीं। ट्रेन के जाने के बाद जब यत्रियों ने देखा तो उक्त यात्री घायल अवस्था में पटरी के निकट प्लेटफार्म की दीवार से चिपका मिला।
सूचना मिलने पर डिप्टी एसएस ने रेलवे अस्पताल से चिकित्सक को काल कर लिया। इसके बाद घायल यात्री को प्लेटफार्म नम्बर एक पर लाकर रेलवे चिकित्सक ने उपचार किया और मेडिकल कालेज स्थानांतरित कर दिया। इसके बाद उस यात्री को आरपीएफ ने एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। आरपीएफ द्वारा उससे पूछताछ कर परिजनों के मोबाइल नम्बर की मांगे, किन्तु वह नहीं बता सका। उसके पास मिले आधार कार्ड से परिजनों से सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है।