झांसी। उत्तर प्रदेश पुलिस में भले ही वर्दी को दागदार करने वाले होंगे, किंतु बिना किसी स्वार्थ के जनमानस की जान बचाने वाले वर्दी की शान बढ़ा रहे हैं। इसमें झांसी पुलिस के सिपाही नागेश साहू का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि ऐसा नही की हर खाकी वाला दागदार हो। खाकी में संवेदनशीलता व इंसानियत भी है, जो हर दम हर कदम परेशान ओर मजलूमों के लिए खड़ी रहती है।

दरअसल, शोशल मीडिया पर आज सुबह से एक मेसेज वायरल हुआ ‘एक आठ वर्षीय बालिका की हालत ज्यादा गंभीर है, अगर उसे जल्द की रक्त की व्यवस्था नहीं की गई तो उसकी जान जा सकती है’। शोशल मीडिया पर मेसेज को देख झांसी के थाना सीपरी बाजार में तैनात सिपाही नागेश साहू तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे और बिना जान पहचान के अपना रक्त बच्ची को दिया। जहां एक और ललितपुर में रेप की घटना को लेकर पुलिस को हर जगह शर्मिंदगी उठानी पड़ रही वही सीपरी थाना के सिपाही नागेश साहू के द्वारा किए गए इस नेक कार्य से पुलिस की काफी सराहना हो रही है।