झांसी। जिले के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लावन में एक घटनाक्रम ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। लावन गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद अर्थी का कंधा देने को लेकर हुए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि परिजन आपस में भिड़ गये और उनमें जबरदस्त मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
समथर थाना क्षेत्र के लावन गांव निवासी राजेश कुमार के पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। राजेश के पिता की अंतिम यात्रा में शामिल होने रिश्तेदार तथा गांव के लोग पहुंचे। अर्थी को उठाये जाने के समय राजेश ने अपने चाचा और भाइयों से कंधा देने को कहा लेकिन उन्होंने न केवल अर्थी को कंधा देने से इंकार कर दिया बल्कि अपशब्दों का इस्तेमाल भी करने लगे। इसके बाद राजेश और परिजनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी।
इस पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया उसके बाद कहीं अर्थी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया लेकिन इसके बाद मामला उस समय फिर तूल पकड़ गया जब अंतिम संस्कार के बाद घर लौटने के बाद दोनों पक्षों में फिर से संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मोंठ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया और जिन लोगों को हालत गंभीर थी उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।इस घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।














