उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित ट्रिपल सीरीज अंडर 14 प्रशिक्षण लीग मैच के पांचवे दिन सीटी हॉक ने 2 विकेट से पुलिस लाइन वाइट को और शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने सीटी हॉक दिबियापुर को 3 विकेट से हराया, मैच का शुभारंभ डीसीए के वरिष्ठ सदस्य और टूर्नामेंट संयोजक प्रदीप सारोठिया ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया।
U 14 जालौन प्रीमियर लीग चैंपियनशिप के पूल का तीसरा मुकाबला सिटी हॉक क्रिकेट एकेडमी औरैया और पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी व्हाइट के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए उरई की टीम ने 113 रन का लक्ष्य दिया जिसमें उरई के बल्लेबाज आदित्य ने 39 रन और चिराग ने 20 रन और उत्कर्ष ने 14 रन बनाए औरैया के गेंदबाज उत्कर्ष,प्रियांशु और अभिनय ने 2-2 विकेट लिए जिसके जवाब में औरैया के बल्लेबाजो ने यह मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया जिसमे औरैया के बल्लेबाज प्रियांशु ने 36 रन और अमन ने 15 रन बनाए जिसमें उरई के गेंदबाज उत्कर्ष ने 3 विकेट और रचित ने 2 विकेट लिए।
वहीं U 14 जालौन प्रीमियर लीग चैंपियनशिप के पूल का चौथा मुकाबला सिटी हॉक क्रिकेट एकेडमी औरैया और शौर्य क्रिकेट एकेडमी इटावा के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए औरैया की टीम ने 116 रन का लक्ष्य दिया जिसमें औरैया के बल्लेबाज अनुराग ने 56 रन और आदर्श कुमार ने 16 रन और अरनव ने 15 रन बनाए इटावा के गेंदबाज अर्पित शंकर ने 3 विकेट और देव यादव ,दानिश ने 1-1 विकेट लिए जिसके जवाब में इटावा के बल्लेबाजों ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया जिसमे इटावा के बल्लेबाज शिवा प्रकाश ने 31 रन और अर्पित ने 34 रन बनाए जिसमें औरैया के गेंदबाज हिमांशु ने 3 विकेट और देव , उत्कर्ष 1-1 विकेट लिए।
इस दौरान उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भईया जी, वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सिरोठिया ,संयुक्त सचिव हरेंद्र विक्रम सिंह, सचिव विकास कुमार शर्मा, अंपायर राजकुमार, ओमवीर ,स्कोर सागर, रिक्की सिंह कोच, और डीसीए के पदाधिकारी मौजूद रहे।













