लल्ला की मूर्ति का अनावरण, शिव महापुराण और पार्थिव शिवलिंग निर्माण

झांसी। 25 अगस्त को सुबह 8:00 बजे भूतेश्वर भोलेनाथ भगवान की शोभायात्रा भूतेश्वर मंदिर बड़ागांव गेट बाहर गोपाल की बगिया के पास से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार मालिनो का तिराहा मानिक चौक कोतवाली होकर पंचकुइयां मंदिर पहुंची जहां पर चल रही हजारों महिलाओं ने कलश में जल दिया वहां से यात्रा पुनः प्रारंभ होकर पंचकुइयां, सिंधी तिराहा, रानी महल, सुभाष गंज, गांधी रोड, बड़ा बाजार होकर भूतेश्वर मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पर विधि विधान से मंत्र उच्चारण के बीच चित्रकूट कामता पीठाधीश्वर श्री रामस्वरूप दासाचार्य जी महाराज ने मंदिर के पुजारी रहे लाला मकड़ारिया की मूर्ति का अनावरण किया।

तत्पश्चात 2:00 बजे से शिव महापुराण की कथा प्रारंभ हुई । इसमें अयोध्या धाम से आए हुए कथा व्यास द्वारा प्रेरक कथा सुनाई । इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया , बृजेश मिश्रा, बालमुकुंद, संतोष, मंदिर के पुजारी, पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ बीके मकड़ारिया, राहुल नेबोरिया, हेमंत चौहान, अखंड प्रताप सहित सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे। रास्ते में जगह-जगह व्यापारियों द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया।