झांसी। जनपद के थाना बड़ागांव व लहचूरा अंतर्गत दो नावालिगों से बलात्कार की घटनाओं से सनसनी फैल गयी। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमें दर्ज कर कार्यवाही की गयी है।
बताया गया है कि बड़ागांव में सोमवार को एक छात्रा को दो मनचलों ने उस समय पकड़ लिया जब वह स्कूल जा रही थी। रोहित व भगत सिंह नामक दोनों मनचलों ने छात्रा के साथ बलात्कार किया और धमकी देकर भाग गये। इस घटना से दहशत में आयी छात्रा ने मंगलवार को अपने साथ घटित घटना की जानकारी परिजनों को दी तो सनसनी फैल गयी। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराया है।
इसी प्रकार जनपद के लहचुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में पढऩे वाली छह वर्षीय छात्रा जब दोपहर के समय विद्यालय के बाहर शौच के लिये गयी हुई थी तभी गांव के ही एक युवक ने उसे पकड़ कर झाडिय़ों में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। बालिका के चीखने-चिल्लाने पर आसपास बकरी चरा रहे चरवाहे जब तक मौके पर पहुंचे आरोपी युवक मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलने पर परिजन पीडि़ता को लेकर लहचूरा थाने पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर बच्ची को चिकित्सीय परीक्षण केलिए मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा।